IPL 2023: एक समय मैं कोहली से भी बेहतर बल्लेबाज था! मैक्सवेल ने बताया वो किस्सा जब उनकी विराट से होने लगी तुलना
Indian Premier League: आरसीबी टीम का हिस्सा ग्लेन मैक्सवेल ने फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी किए गए शो में इस बात का खुलासा कि एक समय उनकी तुलना कुछ अच्छी पारियों की वजह से विराट कोहली से होने लगी थी.
Glenn Maxwell On Comparison With Virat Kohli: आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक समय कोहली के साथ खुद को तुलना किए जाने पर अब बड़ा बयान दिया है. मैक्सवेल ने आरसीबी के बोल्ड डायरीज शो पर उस किस्से को याद करते हुए कहा यह उनके लिए सच में काफी बड़ी बात थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को अब इस सीजन में अपना अगला मुकाबले होम ग्राउंड पर 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है. इस अहम मुकाबले से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने खुद की कोहली के साथ एक समय तुलना वाले किस्से को याद किया.
Behind the Scenes with Glenn Maxwell
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 12, 2023
From being compared to Virat Kohli, to being a couch potato, here’s a sneak peek into @GMaxi_32's personal life, on @HombaleFilms brings to you Bold Diaries.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL202 pic.twitter.com/kr3TqopcZt
ग्लेन मैक्सवेल ने शो पर कहा कि एक समय मेरी तुलना विराट कोहली से की जाने लगी थी, जो मेरे लिए एक काफी बड़ी चीज थी. यह पूरी तरह अनावश्यक था और निश्चित रूप से सच भी नहीं था लेकिन मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली और उन पारियों की वजह से मेरी तुलना विराट से जाने लगी जो काफी अच्छा था.
लखनऊ के खिलाफ मैक्सवेल ने खेली थी बल्ले से शानदार पारी
आरसीबी की टीम के लिए यह सीजन अभी तक उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में जरूर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया था. इसके बाद उन्हें कोलकाता के खिलाफ 81 जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 विकेट की करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
मैक्सवेल का लखनऊ के खिलाफ बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन जरूर देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों के साथ 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस समय आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें...