Rajat Patidar in IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज़ रजत पाटीदार अपनी चोट के चलते IPL 2023 से दूर हैं. आईपीएल के पिछले सीज़न उन्होंने आरसीबी के लिए अहम किरदार अदा किया था. आरसीबी के बल्लेबाज़ ने एलीमिनेटर मुकाबले में शतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी. इस बार टीम का हिस्सा न हो पाने के चलते पाटीदार काफी नाखुश हैं और इस बात का इज़हार उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए किया. रजत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की, जो वाकई दिल छू लेने वाली है. 


आरसीबी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात 


आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम से एक स्टोर शेयर करते हुए लिखा, “मैं लाल और गोल्ड आर्मी को चिन्नास्वामी पर मिस करूंगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं कहां हूं, मैं हमेशा तुम्हारे (आरसीबी) लिए चियर करूंगा. अगली बार तक.” इसके आगे उन्होंने ब्रोकेन हार्ट का इमोजी लगाया और आरसीबी को अपनी इस पोस्ट में टैग भी किया. रजत की इस इमोशनल पोस्ट से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो इस साल न खेल पाने की वजह से कितने नाखुश हैं.


एड़ी में लगी है चोट


पाटीदार इस सीज़न अपनी एड़ी की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. आईपीएल के पिछले सीज़न में रजत आरसीबी के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ थे. उन्होंने टीम के लिए 8 मैच खेलते हुए 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में लगाया गया एक शतक भी शामिल था. रजत घरेलू क्रिकेट मे मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 


रजत ने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 12 मैच खेले हैं. इन मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए पाटीदार ने 40.4 की औसत और 144.29 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 112 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने डगआउट में लटकाई ऋषभ पंत की जर्सी, नाराज BCCI ने दे डाली नसीहत