IPL 2023, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का नौवां मैच आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर होगा. आरसीबी की टीम अपना ओपनर मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत चुकी है. वहीं केकेआर को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. इस मुकाबले में नीतीश राणा की टीम वापसी करना चाहेगी. जबकि फाफ डू प्लेसी की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. केकेआर के खिलाफ मैच से पहले बैंगलोर की टीम को झटका लगा है. टीम के बेहतरीन गेंदबाज रीस टॉप्ले चोट की वजह से मैच से बाहर रहेंगे. 


डेविड विली को मिलेगा मौका
 
चोटिल रीस टॉप्ले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ कोलकाता पहु्ंचे हैं. लेकिन वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए हैं. उनकी जगह आरसीबी ने डेविड विली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 2 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी. चोटिल होने से पहले उन्होंने दो ओवर की बॉलिंग में एक विकेट लिया था. लेकिन फील्डिंग के दौरान गेंद को रोकने के प्रयास में उनका कंधा चोटिल हो गया. हालांकि अभी यह आधिकारिक सूचना नहीं दी गई कि वह कितने मैचों के लिए बाहर रहेंगे. 


आरसीबी ने की जीत से शुरुआत


आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के साथ शुरुआत की. 2 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु में हुए मैच में उसने रोहित शर्मा की टीम को 8 विकेट से हराया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए थे. जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 22 गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट पूरा कर लिया. बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने धुआंधार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाए. डू प्लेसिस ने 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली 49 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. 


यह भी पढ़ें:


फ्रेंचाइजी ने 2017 में खरीदा, एक भी मैच में नहीं मिला मौका; फिर ऐसे चमका ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर