IPL 2023: चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाया RCB का सिरदर्द, अब तक यह खिलाड़ी हो चुके पूरे सीजन से बाहर
Indian Premier League: आरसीबी की टीम से इस सीजन अब तक 4 खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं, जिससे टीम के संतुलन पर इसका साफतौर पर असर देखने को मिला है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले ही चोटिल खिलाड़ियों का पूरे सीजन से बाहर होने का सिलसिला शुरू हो चुका था. वहीं सीजन के बीच में भी यह चीज जारी देखने को मिली जिसमें सबसे ज्यादा दिक्कत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिखाई दी. इस सीजन टीम के 4 खिलाड़ी जहां चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं. वहीं जोश हेजलवुड इस सीजन के पहले हाफ में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल सके.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन के शुरू होने से पहले जो पहला झटका लगा वह विल जैक्स के रूप में था. जैक्स को आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद जैक्स को मसल इंजरी होने की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर होना पड़ा और उनकी जगह पर टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया था.
इसके बाद आरसीबी को दूसरा झटका मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान रीस टॉपली के रूप में लगा फील्डिंग के दौरान अपना दायां कंधा चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे. आरसीबी को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा जो बैक इंजरी की वजह से टीम के साथ जुड़ ही नहीं सके.
जोश हेजलवुड सीजन के पहले हाफ से रहे बाहर
इस सीजन आरसीबी के लिए एक जो सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिली वह जोश हेजलवुड का पहले हाफ में अनफिट होने की वजह से ना खेल पाना. इसकी वजह से आरसीबी के गेंदबाजी क्रम में साफतौर पर कमजोरी देखने को मिली. वहीं टीम को चौथा झटका इस सीजन में डेविड विली के रूप में लगा जो सिर्फ 4 मैचों में खेलने बाद चोटिल होकर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए. विली की जगह पर आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर केदार जाधव को अपनी टीम का हिस्सा बनाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें...
आउट ऑफ फॉर्म कोई इंटेंड नहीं..., दिनेश कार्तिक RCB के लिए बने बड़ी मुसीबत