Watch: ईशान किशन से लेकर पीयूष चावला तक, देखिए किस तरह मुंबई इंडियंस ने मनाया प्लेऑफ में पहुंचने का जश्न
Indian Premier League: गुजरात टाइटंस की बैंगलोर पर 6 विकेट से जीत से मुंबई इंडियंस ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली. अब वो 24 मई को लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी.
Mumbai Indians Player Celebrated To Reach Playoff: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली 6 विकेट से हार ने उनका इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी तोड़ दिया. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने जैसे ही विनिंग सिक्स लगाया उससे मुंबई इंडियंस की टॉप-4 में जगह पूरी तरह से पक्की हो गई. गुजरात, चेन्नई और लखनऊ पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं. अब आखिरी लीग में मुकाबले में आरसीबी को मिली हार के साथ मुंबई भी टॉप-4 में पहुंच गई.
गुजरात ने जैसे ही इस मुकाबले में जीत हासिल की उसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी प्लेऑफ में पहुंचने का जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पीयूष चावला से लेकर ईशान किशन सभी आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबले को देख रहे थे. इसमें गिल द्वारा विनिंग रन बनाते ही मुंबई के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगते हैं.
Here's the celebrations of our Mumbai Indians boys. They depicted our reaction after today's match 💙🔥 pic.twitter.com/4tFqw4JiCG
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) May 21, 2023
मुंबई इंडियंस ने 21 मई को आरसीबी के मुकाबले से पहले ही अपना मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने 201 के रनों का लक्ष्य 18 ओवर में पूरा कर लिया था. इसमें कैमरून ग्रीन ने 47 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 16 अंकों पर पहुंची और टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हुई.
अब एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ मुकाबले 23 मई से शुरू होंगे. पहला क्वालीफायर मैच गुजरात और चेन्नई के बीच 23 मई, जबकि इसके बाद 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों ही मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जायेंगे. इसके बाद दूसरा क्वालीफायर 26 मई और फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...