Virat Kohli Against SRH Record: आईपीएल 2023 में आज 18 मई, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ को ध्यान में रखते हुए आरसीबी के लिए यह मैच बहुत अहम होगा. इस मैच में आरसीबी फैंस उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिले. लेकिन इससे पहले जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कैसा है. 


हैदराबाद के खिलाफ ऐसा रहा विराट कोहली का रिकॉर्ड 


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली संपूर्ण रिकॉर्ड बताने से पहले आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ कोहली पिछली दो पारियों गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना) का शिकार हुए हैं. वहीं, कोहली अब तक हैदराबाद के खिलाफ कुल 20 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.6 की औसत और 136.8 के स्ट्राइक रेट से 569 रन बनाए हैं. 


इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका हाई स्कोर नाबाद 93 रनों का रहा है, जो उन्होंने 2013 में बनाया था. वहीं उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी अर्धशतक 2016 में लगाया था. वहीं हैदराबाद के खिलाफ खेली गई 20 पारियों में कोहली कुल 3 बार बिना खाता खोले यानी 0 रन पर पवेलियन लौटे हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से 54 चौके और 21 छक्के निकले हैं. 


आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा. वहीं इससे पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में खेले गए दो मैचों में कोहली दोनों पारियों में गोल्डन डक का शिकार हुए थे. 


प्लेऑफ के लिए आरसीबी को दोनों मैच जीतने ज़रूरी


आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच जीतने ज़रूरी हैं. हैदराबाद के बाद आरसीबी की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगी. दोनों मैचों में जीत के बाद भी टीम को कुछ टीमों के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीज़न आरसीबी क्वालिफाई कर पाती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: अर्धशतक जड़ मैदान पर किस हसीना से मिले पृथ्वी शॉ? लड़की ने हार्ट इमोजी लगाकर की DC बल्लेबाज़ की तारीफ