IPL 2023: क्या चिन्नास्वामी में CSK को हरा पाएगी RCB? जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े
RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान होगा या फिर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी? जानिए.
Pitch Report, RCB vs CSK: आज आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, लेकिन इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान होगा या फिर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी? इससे पहले इस पिच पर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया था. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराया था. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं, क्योंकि इस मैदान पर रनों का पीछा करना आसान रहा है.
क्या पिच पर बल्लेबाजी होगी आसान?
अगर एम. चिन्नास्वामी की पिच की बात करें तो इस पर बल्लेबाजी करना हमेशा आसान रहा है. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. दरअसल, इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जबकि गेंदबाजों के लिए बुरा सपना कहा जाता है. हालांकि, इस विकेट पर मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, स्पिनरों के लिए मदद बढ़ती जाएगी, लेकिन बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में ज्यादा मुश्कलें नहीं आएंगी. इसके अलावा इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है. इस मैदान की स्कॉयर बाउंड्री 55-59 मीटर है. जबकि स्ट्रेट बाउंड्री 68-71 मीटर है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
इसके अलावा आंकड़े बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने हो चुकी है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को 19 बार जीत मिली है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 बार हराया है. वहीं, दोनों टीमों के पिछले 5 मुकाबले पर नजर डालें तो भी आंकड़े चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले 5 मैचों में 4 बार हराया है.
ये भी पढ़ें-