RCB in IPL: DRS के दौरान स्टोन पेपर सीजर खेलते नजर आए कोहली-मैक्सवेल, खूब वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. बैंगलोर ने पंजाब को 24 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की.
![RCB in IPL: DRS के दौरान स्टोन पेपर सीजर खेलते नजर आए कोहली-मैक्सवेल, खूब वायरल हो रहा वीडियो IPL 2023 RCB Virat Kohli Glenn Maxwell playing rock papers scissors DRS review Viral watch RCB in IPL: DRS के दौरान स्टोन पेपर सीजर खेलते नजर आए कोहली-मैक्सवेल, खूब वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/ab66bc279c13199910726383b3e2862e1682004824094582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम किया. इस जीत के साथ अब आरसीबी की टीम ने 6 मैचों में 3 जीत हासिल कर ली हैं. मैच के दौरान एक DRS फैसले के समय विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टोन पेपर सीजर खेलते हुए नजर आए.
पंजाब किंग्स की टीम जब 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी पारी के दौरान हर्षल पटेल की एक गेंद पर जीतेश शर्मा को अंपायर ने LBW आउट दे दिया. इसके बाद जीतेश ने DRS लेने के फैसला किया. इस दौरान सभी की नजरें जहां तीसरे अंपायर के फैसले पर टिकी हुईं थी तो उसी समय विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल स्टोन पेपर सीजर खेलते हुए नजर आए.
Poor predictable Virat, always goes paper 🤣🤣🤣 @imVkohli https://t.co/FPEjsIamRq
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) April 20, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी सोशल मीडिया पर मैच के बाद रिप्लाई करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई और उन्होंने कहा कि विराट का इस गेम में अंदाजा काफी खराब है जिसमें वह हमेशा पेपर के लिए जाते हैं.
विराट कोहली ने मैच में लिए 4 DRS और सभी साबित हुए सही
Spot on with the DRS! 🎯
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 20, 2023
4 successful reviews today and it totally paid off! KRS? Not our words, this was coined in the comments section. 😬#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #PBKSvRCB @imVkohli pic.twitter.com/a1aFtqFl4f
फाफ डू प्लेसिस की जगह इस मुकाबले में आरसीबी टीम की कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली को सौंपा गया. एक बार फिर से यह जिम्मेदारी निभाते हुए विराट कोहली ने जहां बल्ले से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं DRS लेने के मामले में भी वह काफी बेहतर साबित हुए. पंजाब की पारी के दौरान कोहली ने कुल 4 बार DRS लेने का फैसला लिया जिसमें 2 आउट के लिए थे और यह दोनों ही पूरी तरह से सही साबित हुए.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)