Indian Premier League 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम किया. इस जीत के साथ अब आरसीबी की टीम ने 6 मैचों में 3 जीत हासिल कर ली हैं. मैच के दौरान एक DRS फैसले के समय विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टोन पेपर सीजर खेलते हुए नजर आए.


पंजाब किंग्स की टीम जब 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी पारी के दौरान हर्षल पटेल की एक गेंद पर जीतेश शर्मा को अंपायर ने LBW आउट दे दिया. इसके बाद जीतेश ने DRS लेने के फैसला किया. इस दौरान सभी की नजरें जहां तीसरे अंपायर के फैसले पर टिकी हुईं थी तो उसी समय विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल स्टोन पेपर सीजर खेलते हुए नजर आए.






इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी सोशल मीडिया पर मैच के बाद रिप्लाई करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई और उन्होंने कहा कि विराट का इस गेम में अंदाजा काफी खराब है जिसमें वह हमेशा पेपर के लिए जाते हैं.


विराट कोहली ने मैच में लिए 4 DRS और सभी साबित हुए सही






फाफ डू प्लेसिस की जगह इस मुकाबले में आरसीबी टीम की कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली को सौंपा गया. एक बार फिर से यह जिम्मेदारी निभाते हुए विराट कोहली ने जहां बल्ले से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं DRS लेने के मामले में भी वह काफी बेहतर साबित हुए. पंजाब की पारी के दौरान कोहली ने कुल 4 बार DRS लेने का फैसला लिया जिसमें 2 आउट के लिए थे और यह दोनों ही पूरी तरह से सही साबित हुए.


यह भी पढ़ें...


RCB vs PBKS: IPL 2023 में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने फाफ डु प्लेसिस, देखें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल