RCB vs CSK: मैक्सवेल से लेकर गायकवाड़ तक, बैंगलोर-चेन्नई मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
IPL 2023: आईपीएल में इस सीजन पहली बार बैंगलोर और चेन्नई का आमना-सामना होने जा रहा है. इस मैच में इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
RCB vs CSK: आरसीबी के सबसे मजेदार मैचों में से एक मैच बैंगलोर और चेन्नई का होता है. इन दोनों टीमों के मैच में मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ होता है, क्योंकि इन दोनों टीमों के दर्शक सबसे लॉयल माने जाते हैं. इस साल इन दोनों टीमों का मैच कल यानी 17 अप्रैल, 2022 को होने वाला है. यह मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन-कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जिनपर दर्शकों की सबसे ज्यादा नजरें होंगी.
ऋतुराज गायकवाड़: चेन्नई के इस बल्लेबाज ने इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में बढ़िया पारियां खेली थी, पिछले मैच में वह जल्दी आउट हो गए. ऐसे में चिन्नास्वामी के बैटिंग फ्रेंडली पिच पर दर्शकों को ऋतुराज की बल्लेबाजी देखने का मौका मिल सकता है.
विराट कोहली: इस मैच में सबसे ज्यादा नजर विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि विराट इस आईपीएल सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को कल विराट कोहली का मैच देखने का काफी इंतजार होगा.
महेंद्र सिंह धोनी: धोनी का बल्ला कई सालों के बाद इस आईपीएल सीजन में काफी छक्के और चौके बरसा रहा है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर हारते हुए मैच को लगभग सीएसके की झोली में डाल ही दिया था, लेकिन अंत में उनकी टीम सिर्फ 3 रन से मैच हार गई. ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि धोनी थोड़ी ऊपर बल्लेबाजी करने आएं और उन्हें कुछ बड़े शॉट्स देखने को मिलें.
ग्लेन मैक्सवेल: इन बल्लेबाजों के अलावा कल के मैच में मैक्सवेल पर भी दर्शकों की नजरें होंगी. मैक्सवेल ने भी इस सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में सीएसके के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इस खिलाड़ी पर भी सभी दर्शकों की नजर होगी.
रविंद्र जडेजा: ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाफ वानखाड़े की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर भी जडेजा ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी, वहीं, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जडेजा ने बल्ले से भी एक बढ़िया पारी खेली थी. ऐसे में जडेजा से भी दर्शकों को कल के मैच में काफी उम्मीदें होंगी.
रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाफ वानखाड़े की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर भी जडेजा ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी, वहीं, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जडेजा ने बल्ले से भी एक बढ़िया पारी खेली थी. ऐसे में जडेजा से भी दर्शकों को कल के मैच में काफी उम्मीदें होंगी.
RR vs GT Live Score: राजस्थान को 2 के स्कोर पर लगा पहला झटका, यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन