RCB vs CSK: आज भी कायम है धोनी का वही क्रेज़, 7 समंदर पार कर माही को देखने आया उनका फैन, न्यूयॉर्क से पहुंचा बैंगलोर
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन का 24वां मुकाबला चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. इस सीजन के लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच में यह एकमात्र मुकाबला खेला जाएगा.
MS Dhoni Fan travelled to Bengaluru from New York: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में अभी तक किसी एक खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा दीवानगी फैंस के बीच में देखने को मिली है तो वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. टीवी से लेकर स्टेडियम में फैंस के बीच उनको लेकर सबसे ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिली है. ऐसा ही कुछ अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेले जा रहे मुकाबले में भी देखने को मिला है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में इस आईपीएल सीजन का 16वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच को देखने के लिए महेंद्र सिंह धोनी का एक फैन न्यूयॉर्क से यात्रा करके बैंगलोर पहुंचा है.
Fan travelled to Bengaluru from New York to watch MS Dhoni.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2023
The craze for Thala! pic.twitter.com/y4aUhJu5x4
आरसीबी की टीम को अपने होम ग्राउंड पर बाकी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलता है लेकिन चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में स्टेडियम के अंदर अलग ही नजारा साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ खेलने उतरे उन्हें स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का पूरा समर्थन मिलता है.
आरसीबी के खिलाफ धोनी का है शानदार रिकॉर्ड
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का बतौर बल्लेबाज काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. धोनी ने अब तक आरसीबी के खिलाफ 32 पारियों में 849 रन बल्ले से बनाए हैं, इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ किसी एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर है, जिसमें वह अब तक 46 छक्के आरसीबी के खिलाफ लगा चुके हैं.
इस सीजन में अभी तक धोनी का बल्ले से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 4 मुकाबलों में अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 58 के औसत से 58 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: जानिए रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराने के बाद क्या बोले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन?