IPL 2023, RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मैच 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी पर 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. एमएस धोनी की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 226 रन बनाए. जीत के लिए 227 रन का टारगेट हासिल करने उतरी फाफ डू प्लेसिस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन बना सकी. बैंगलोर और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में रोमांच अपने चरम पर था. मैच में ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस की बैटिंग आकर्षण का केंद रही. लेकिन मैच का असल रोमांच कुछ और ही था


क्या था मैच का असल रोमांच?


यह सही है कि फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच शतकीय साझेदारी के चलते बैंगलोर ने मैच में धमाकेदार वापसी की. इन दोनों ने 126 रन की पार्टनरशिप की. जब फाफ और मैक्सेवल चौके छक्के लगा रहे थे तो एक वक्त ऐसा लगा कि बैंगलोर यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगा. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरन एमएस धोनी ने खुद कहा, 'अगर डू प्लेसिस और मैक्सवेल ऐसे ही खेलते रहते तो मैच 18वें ओवर में खत्म हो जाता'. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद चेन्नई ने वापसी की. डू प्लेसिस 33 गेंद पर 62 और मैक्सवेल 36 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 5 चौके और 4 छक्के, जबकि मैक्सवेल ने 3 चौके और 8 छक्के हिट किए. 


इस मैच का असली रोमांच 17वें ओवर में दिखा. छठे नंबर पर हमेशा की तरह फिनिशर की भूमिका निभाने आए दिनेश कार्तिक ने जोरदार बैटिंग की. उनके सामने सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे थे. दिनेश कार्तिक ने 17वें में 4 गेंद पर 10 रन बनाकर मैच आरसीबी की तरफ मोड़ दिया. इस ओवर में कार्तिक ने 2 चौके लगाए. लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद जो फुल टॉस थी उस पर कार्तिक अपना नियंत्रण नहीं रख पाए. हवाई स्ट्रोक लगाने के चक्कर में उनका कैच मिड विकेट पर महेश तीक्षणा ने लपका. वह 14 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. कार्तिक आरसीबी की अंतिम उम्मीद थे. 


दिनेश कार्तिक जैसे ही आउट हुए स्टेडियम में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सीएसके के खिलाड़ी भी काफी खुश दिखाई दिए. दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद मैच सीएसके की मुट्ठी में आ गया था. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि दिनेश कार्तिक मैच फिनिश करेंगे'. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद 19वें और 20वें ओवर में सुयश प्रभुदेसाई ने 2 छक्के लगाकर आरसीबी को मैच जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन नाकाम रहे. 


यह भी पढ़ें...


RCB vs CSK: जानिए बैंगलोर को उसके घर में हारने के बाद क्या बोले CSK कप्तान एमएस धोनी?