Matheesha Pathirana: धोनी का वो मिस्ट्री बॉलर जिसने आरसीबी से जीती हुई बाजी छीन ली
IPL 2023: सीएसके ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया. चेन्नई को मैच जिताने में मथीशा पाथिराना ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अंतिम ओवर में बेहतरीन बॉलिंग करत हुए सिर्फ 10 रन दिए.
IPL 2023, RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मैच 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 8 रन से हराया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 226 रन बनाए. जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी बैंगलोर की टीम 8 विकेट पर 218 रन बना ही बना सकी. सीएसके को मैच जिताने में मथीशा पाथिराना ने अहम भूमिका निभाई. जूनियर मलिंका के नाम से मशहूर धोनी के इस मिस्ट्री बॉलर ने स्लॉग ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके. यह उनकी गेंदबाजी का कमाल था जिसके चलते सीएसके 8 रन से मैच जीतने में सफल रहा.
2 ओवर में झटके 2 विकेट
चेन्नई के खिलाफ मैच में जब फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की बैटिंग का कहर जारी था तब ऐसा लगा की आरसीबी की टीम यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी. इन दोनों ने 126 रन की साझेदारी कर बैंगलोर के लिए जीत की राह आसान कर दी. लेकिन धोनी कहां मानने वाले थे. उन्हें वापसी करने के लिए जाना जाता है. 16 ओवर का खेल जब समाप्त हुआ तो उस समय आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. तब फाफ डू प्लेसिस की टीम को जीत के लिए 24 गेंद पर 46 रन की दरकार थी.
17वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने तुषार देशपांडे की 4 गेंद पर 10 रन बनाकर मैच को आरसीबी की तरफ मोड़ दिया. लेकिन पांचवीं गेंद पर वह आउट हो गए. इसके बाद एमएस धोनी ने 18वें ओवर में अपने मिस्ट्री बॉलर मथीशा पाथिराना को गेंद थमाई. मथीशा ने पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे बल्लेबाज शाहबाज अहमद को चलता किया. शाहबाज आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. मथीशा ने 18वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट झटका. 18वें ओवर में उनकी इस लाजवाब बॉलिंग के बाद मैच में जान आ गई. आरसीबी की पारी का 19वां ओवर तुषार देशपांडे लेकर आए जो खर्चीला रहा. हालांकि वाइड से ओवर की शुरुआत करने वाले तुषार ने इस ओवर में एक विकेट लिया जरूर लेकिन उन्होंने 12 रन खर्च कर दिए.
अंतिम ओवर में बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 6 गेंद पर 19 रन की दरकार थी. धोनी ने आखिरी ओवर मथीशा पाथिराना से करवाने का फैसला किया. मथीसा की पहली 2 गेंद पर 2 रन बने. तीसरे गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई ने छक्का लगाकर आरसीबी को मैच में वापस ला दिया. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना. लेकिन पांचवीं गेंद पर वह 2 रन लेने में सफल रहे. इसके बाद मैच सीएसके की मुट्ठी में आ गया. आखिरी गेंद पर मैच टाई कराने लिए 8 और जीतने के लिए 9 रन बनाने थे. जो असंभव था. ऐसे में प्रभुदेसाई ने पाथिराना की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. उनका कैच रवींद्र जडेजा ने पकड़ा. सुयश प्रभुदेसाई 11 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. पाथिराना ने अंतिम ओवर में सिर्फ 10 रन दिए. इस तरह धोनी के इस मिस्ट्री गेंदबाज ने मैच को सीएसके की झोली में डाल दिया.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस की आतिशी बैटिंग नहीं, यह था मैच का असल रोमांच