Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 22वें मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का आमना-सामना बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिलेगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 2 में जीत मिली है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके टीम के कप्तान धोनी को लेकर बात की जाए तो उनका आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बल्ले से काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.


महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज इस सीजन भी जमक देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में अपनी टीम को लगभग जीत दिला दी थी. धोनी को आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद आता है और इसकी गवाही उनके कुछ रिकॉर्ड देते हुए नजर आते हैं.


आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नंबर दूसरे स्थान पर आता है. जिन्होंने अब तक आरसीबी के खिलाफ 32 पारियों में 849 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जो अब तक आरसीबी के खिलाफ 962 रन बना चुके हैं.


आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड


धोनी की पावर हिटिंग से सभी टीमें अच्छी से परिचित हैं और आईपीएल के इस सीजन में भी उनकी बल्लेबाजी के दौरान यह चीज देखने को मिली है, जब धोनी ने बड़ी ही आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. धोनी अब तक आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिसमें उनके नाम पर 235 छक्के दर्ज हैं. इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम पर है, जिसमें उन्होंने अब तक 46 छक्के लगाए हैं.


कप्तान के तौर पर आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी


चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बतौर कप्तान भी काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें वह आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. धोनी के नाम पर बतौर कप्तान आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें वह 789 रन अभी तक बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: यानसेन ब्रदर्स के अलावा ये भाई भी खेल चुके हैं आईपीएल, देखें पूरी फेहरिस्त