IPL 2023: आईपीएल में सबसे मजेदार मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होता है, क्योंकि इन दोनों टीमों का फैनबेस काफी बड़ा है. चेन्नई के फैन्स पूरे स्टेडियम को पीली जर्सी से पीला कर देते हैं, तो वहीं आरसीबी के फैन्स अपनी लाल जर्सी से पूरे स्टेडियम को लाल कर देते हैं. लिहाजा, लाल और पीले का ये कॉम्बिनेशन पूरे मैदान का माहौल मजेदार बना देते हैं. आईपीएल के इस सीजन में बैंगलोर और चेन्नई का पहला मुकाबला 17 अप्रैल को बैंगलोर के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. आइए हम आपको इस शानदार मैच का प्रिव्यू बताते हैं.


बैंगलोर और चेन्नई का यह मैच 17 अप्रैल, सोमवार की शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच होने का मतलब है कि रनों की भरमार होगी और धोनी ने भी इस मैदान पर कई बार मैच विनिंग पारियां खेली है. वहीं, इस सीजन में विराट और धोनी दोनों अच्छे फॉर्म में भी है, ऐसे में फैन्स को अपने इन दोनों सुपरस्टार की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है. 


चिन्नास्वामी स्टेडियम के हर मैच में खूब रन बनते हैं, लिहाजा, इन दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच भी हो सकता है. आरसीबी ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से मात दी थी तो वहीं चेन्नई को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रनों से मात झेलनी पड़ी थी.  इस मैच की ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. 


पिच रिपोर्ट


चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों को मदद करती है. इस पिच पर काफी रन बनते हैं. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करके शुरू से विपक्षी टीम पर गेंदबाजी का दबाव बनाने की कोशिश करेगी. हालांकि, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर बड़े से बड़े टोटल को भी चेज कर सकती है. लिहाजा, टॉस जीतने वाले कप्तान इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे.


सबसे अच्छा संभावित बल्लेबाज


आरसीबी और सीएसके के इस मैच में सबसे अच्छे बल्लेबाज विराट कोहली हो सकते हैं. इन दोनों टीमों के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन विराट ने बनाए हैं और वो बढ़िया फॉर्म में भी चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि विराट कोहली ही कल के मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.


सबसे अच्छा संभावित गेंदबाज


चिन्नास्वामी में होने वाले मैच में रविंद्र जडेजा सबसे अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. जडेजा ने पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी की है और चोट से लौटने के बाद वह हर विभाग में अच्छा खेल दिखा रहे हैं. 


आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन


विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे


यह भी पढ़ें:


RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन, चहल को मिली सफलता