RCB vs CSK: आज विराट कोहली और एमएस धोनी का होगा आमना-सामना, जानें बैंगलोर और चेन्नई में किसकी होगी जीत?
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन का 24वां लीग मुकाबला बैंगलोर और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में 2-2 मुकाबले जीते हैं.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 24वां लीग मुकाबला 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में फैंस को भारतीय क्रिकेट के 2 पूर्व कप्तानों विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस सीजन में दोनों ही टीमों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों को ही 2-2 मैचों में जीत हासिल हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 रनों की बेहतरीन जीत दर्ज की थी. सीएसके इस समय प्वाइंट्स टेबल पर छठे जबकि आरसीबी की टीम 7वें स्थान पर है.
आरसीबी बनाम चेन्नई हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें चेन्नई की पलड़ा पूरी तरह से भारी दिखाई देता है. चेन्नई की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ अब तक 30 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सीएसके को 19 जबकि बैंगलोर को 10 मुकाबलों में जीता हासिल हुई है, 1 मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका.
पिच रिपोर्ट
बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह मुफीद मानी जाती है. यहां पर खेले गए अब तक 84 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है, जबकि सिर्फ 34 बार ही पहले बल्लेबाजी करने टीम को जीत हासिल हुई है.
संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, वैशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, महेश तीक्ष्णा, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे.
रिकॉर्ड के आधार पर चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा साफतौर पर भारी कहा जा सकता है. दोनों ही टीमों की गेंदबाजी देखी जाए तो उसमें आरसीबी का जरूर थोड़ा मजबूत दिखाई दे रही है, लेकिन बल्लेबाजी के मामले में दोनों ही टीमों का अब तक एक जैसा प्रदर्शन देखने को मिला है. रवींद्र जडेजा इस मैच में चेन्नई के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं, जिनका विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ अब तक आईपीएल में काफी शानदार रिकॉर्ड गेंद से देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें...