IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 20वां लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके चलते आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.


पहले 6 ओवरों में आरसीबी फाफ का विकेट गंवाने के साथ बनाए 47 रन


दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने आते ही तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों ही खिलाड़ियों ने 4 ओवरों के खत्म होने पर स्कोर को 33 रनों तक पहुंचा दिया था.


इसके बाद आरसीबी की टीम को पारी के 5वें ओवर में पहला झटका कप्तान फाफ डू प्लेसिस के रूप में लगा जो 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. पहले 6 ओवरों में आरसीबी 47 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके.


अर्धशतक पूरा करने के बाद लौटे विराट कोहली, आरसीबी 15 ओवरों तक बना सकी 134 रन


फाफ डू प्लेसिस के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली ने रन गति को बरकरार रखते हुए तेजी के साथ रन बनाए रखना जारी रखा. विराट के बल्ले से इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली लेकिन वह इसे पूरा करने के साथ 34 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली ने महिपाल लोमरोर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी की.


89 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद अचानक आरसीबी की पारी में विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला. टीम ने 117 के स्कोर पर पहले महिपाल लोमरोर का विकेट गंवा दिया जो 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 132 के स्कोर पर टीम को 3 लगातार झटके लगे जिसमें हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का विकेट शामिल था.


आखिरी 5 ओवरों में अनुज रावत और शहबाज अहमद ने संभाली पारी


132 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी आरसीबी की टीम ने अनुज रावत को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल करते हुए उन्हें बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भेजा. इसके बाद अनुज ने शहबाज के साथ मिलकर आखिरी के 5 ओवरों में टीम की पारी को संभालने के साथ तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया.


अनुज और शहबाज के बीच में 7वें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसके दम पर आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 174 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. अनुज ने 15 और शहबाज ने 20 रनों की पारी खेली. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और ललित यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: सेल्फी के लिए RCB फैन करता रहा ब्रेट ली की कार का पीछा, जानें फिर क्या हुआ; देखें वीडियो