RCB vs DC: 'किंग कोहली' का मैदान पर दिखा आक्रामक अंदाज, IPL करियर का 47वां अर्धशतक जड़ने के बाद देखें कैसे मनाया जश्न
Virat Kohli's 47th Half-century: IPL में विराट कोहली ने अपने करियर की 47वीं फिफ्टी लगा दी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में कोहली ने 50 रनों की पारी खेली.
Virat Kohli's 47th Half-century Reaction: विराट कोहली ने IPL 2023 में एक और अर्धशतक जड़ दिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.06 का रहा. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी कोहली के बल्ले से अर्धशतक (61) निकला था. वहीं दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कोहली ने अर्धशतक पूरा कर बड़ा ही एग्रेसिव रिएक्शन दिया.
किंग कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा करने पर विराट कोहली ने बड़ा ही एग्रेसिव रिएक्शन दिया. किंग कोहली के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्धशतक पूरा करने के बाद कोहली बड़ा ही गुस्से भरे अंदाज़ में अपनी इस फिफ्टी को सेलिब्रेट करते हैं. इसके बाद वो बड़े अपना बल्ला दिखाते हैं. कोहली का यह रिएक्शन देखते ही बन रहा था. बता दें कि दिल्ली के खिलाफ इस अर्धशतक के ज़रिए कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक पूरा कर लिया है.
Hold this celebration from Virat Kohli @bhogleharshapic.twitter.com/gZn8OBQZVR
— leisha (@katyxkohli17) April 15, 2023
आईपीएल 2023 में लगाई तीसरी फिफ्टी
आईपीएल 2023 में विराट कोहली अब तक बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं. अब तक खेली गई कुल चार पारियों में कोहली 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. सीज़न के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में उनके बल्ले से 21 रनों की पारी निकली थी. फिर, लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 61 और अब अब दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में 50 रनों की पारी खेली.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
बता दें कि विराट कोहली अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 227 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 219 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 36.76 की औसत और 129.65 के स्ट्राइक रेट से 6838 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 शतक और 47 अर्धशतक निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
LSG vs PBKS: केएल राहुल से लेकर शिखर धवन तक, इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें