IPL 2023, RCB vs KKR Match Details: आईपीएल 2023 का 36वां लीग मैच आज (26 अप्रैल, बुधवार) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीज़न दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले खेले गए मैच में आरसीबी को 81 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आइए जानते हैं अब तक दोनों टीमें आईपीएल में कितनी बार आमने-सामने आ चुकी हैं. हम आपको इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मैच प्रीडिक्शन से लेकर सारी डिटेल्स बताएंगे. 


आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेड


दोनों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं. आज दोनों टीमें 33वें मैच में एक दूसरे का आमना-सामना करेंगी. इन मैचों में 18 जीत के साथ केकेआर का पलड़ा भारी है. वहीं, आरसीबी ने कुल 14 जीत अपने नाम की हैं. 


पिच रिपोर्ट


आज का मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की विकेट बल्लेबाज़ों के लिए काफी कारगर साबित होती है. यहां गेंदबाज़ों को ज़्याद मदद नहीं मिलती है. इससे पहले आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ इस मैदान पर मुकाबला खेला था, जिसमें टीम को 8 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मैच में दोनों ही पारियों में 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 226/8 रन बनाए थे. वहीं आरसीबी ने रनों का पीछा करते हुए 218/8 रन बनाए थे. 


मैच प्रीडिक्शन


वहीं आज के मैच के प्रीडिक्शन को लेकर बात की जाएगा तो इस सीज़न दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे भिड़ेंगी. इससे पहले खेले गए मैच में केकेआर, आबसीबी को शिकस्त दे चुकी है. वहीं ओवरऑल हेड टू हेड में भी केकेआर के आंकड़े काफी अच्छे हैं. हालांकि इस सीज़न आरसीबी अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. टीम 7 में 4 मुकाबले जीत चुकी हैं. वहीं, 7 में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज कर पाई है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


लाइव स्ट्रीमिंग


आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जाने वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप और वेबसाइट पर की जाएगी. 


आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.


केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड वीज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


ये भी पढ़ें...


मेडन ओवर फेंकने में ट्रेंट बोल्ट आगे, डॉट बॉल्स में सिराज नंबर-1; IPL 2023 में गेंदबाजी से जुड़े 10 खास आंकड़े