Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders: जोश हेजलवुड फिट हैं यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खुशी की बात है. लेकिन वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 अप्रैल को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे यह आरसीबी के लिए झटका है. चोट की वजह से हेजलवुड आईपीएल 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. वह इन दिनों नेट पर बॉलिंग कर रहे हैं. लेकिन उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार है. ऐसे में कोलकाता के विरुद्ध होने वाले मैच में डेविड विली एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. 


चार महीने से क्रिकेट से दूर


ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आईपीएल में एक्शन में लौटने से पहले जोश हेजलवुड एक मैच के लिए बाहर रहेंगे'. चोट की वजह से वह पिछले चार महीने से क्रिकेट से दूर हैं. वह मध्य अप्रैल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल हुए थे. तब से उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी थी. वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आरसीबी के कर्मचारियों के साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए काम कर रहे हैं. 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्लीयरेंस का इंतजार


मैदान पर वापसी करने से पहले ऐसी बहुत चीजें हैं जिन पर जोश हेजलवुड को काम करना है. आईपीएल 2023 में उतरने से पहले वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हरी झंडी मिलने का इंतजार रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें अभी तक आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं दी है. क्योंकि सीए का ध्यान 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज होगी. ऐसे में हेजलवुड का फिट रहना जरूरी है. 


मजबूत होगी RCB की बॉलिंग


जोश हेजलवुड के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद टीम की गेंदाबाजी और मजबूत हो जाएगी. ऐसे में आरसीबी की डेथ ओवर्स में बॉलिंग की समस्या हल हो जाएगी. हालांकि डेविड विली ने स्लॉग ओवर्स में बॉलिंग में काफी प्रभावित किया है. ऐसे में हेजलवुड, सिराज और डेविड विली की तिकड़ी और घातक बन सकती है. जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2022 में 12 मैचों में 8 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से 20 विकेट झटके थे. 


यह भी पढ़ें...


RCB vs KKR Live Streaming: बैंगलोर-कोलकाता की भिड़ंत आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव मैच