RCB vs LSG: आरसीबी में बतौर कप्तान रिटर्न हुए फाफ डु प्लेलिस, जोश हेजलवुड की भी हुई वापसी
IPL 2023, RCB vs LSG: लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आरसीबी की टीम में फाफ डु प्लेसिस की बतौर कप्तान वापसी हुई है. वहीं, तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड भी टीम में शामिल हुए हैं.
LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस मैच में टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की वापसी हुई. डु प्लेसिस इंजरी के चलते पिछले तीन मैचों में टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे और विराट कोहली उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे थे. वहीं टीम में स्टार तेज़ गेंदबाज़ हेज़लवुड की भी वापसी हुई है.
चोट से जूझ रहे थे जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड लंबे वक़्त से अपनी इंजरी से जूझ रहे थे. इसी के चलते उन्हें आईपीएल के पहले हाफ से बाहर होना पड़ा था. हेजलवुड के आ जाने से आरसीबी की गेंदबाज़ी में काफी मज़बूती देखने को मिल सकेगी. जोश हेजलवुड ने अब तक टीम के लिए कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं.
तीन मैचों में विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा रहा आरसीबी का प्रदर्शन
पिछले तीन मैचों में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे थे. कोहली की कप्तानी में खेले गए 3 मैचों में से आरसीबी को 2 में जीत मिली, जबकि टीम को एक मैच गंवाना पड़ा. कोहली ने 27 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच से टीम की कमान संभालना शुरू की थी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर.
ये भी पढ़ें...
Watch: फैन का मोबाइल लेकर चले गए रोहित शर्मा! वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ