RCB vs LSG: ग्लेन मैक्सवेल उड़ाएंगे छक्के या अमित मिश्रा उखाड़ेंगे स्टंप्स, जानिए दोनों खिलाड़ियों के हेडू टू हेड आंकड़े
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में अमित मिश्रा और ग्लेन मैक्सवेल के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.
IPL 2023, RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इस मैच में आरसीबी की टीम जीत की तरफ लौटना चाहेगी. पिछले मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रन से हराया था. वहीं लखनऊ की टीम पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है. लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अमित मिश्रा और ग्लेन मैक्सवेल के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.
मैक्सवेल-मिश्रा में कौन मारेगा बाजी?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में अमित मिश्रा और ग्लेन मैक्सवेल के बीच जोरदार टक्कर होगी. अमित मिश्रा और ग्लेन मैक्सवेल जब कभी आईपीएल में आमने-सामने हुए हैं तो दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. दोनों खिलाड़ियों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो मैक्सवेल ने अमित मिश्रा की 35 गेंद पर 66 रन बनाए हैं. लेकिन लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इस दौरान मैक्सवेल को 5 बार आउट किया है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि मैच में दोनों की बीच कांटे की टक्कर होगी. इसके अलावा मैक्सवेल बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ भी संघर्ष करते रहे हैं. लेफ्ट हैंड स्पिनर्स के विरुद्ध उनका औसत 22.9 का है.
जीत की तरफ लौटना चाहेगा बैंगलोर
लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उसे 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आरसीबी ने 2 अप्रैल को अपने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. वैसे बैंगलोर में आरसीबी की टीम ने इस सीजन में एक मैच खेला है जिसमें जीत दर्ज करने में सफल रही. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बैंगलोर अपने होम ग्राउंड पर खेलेगा. ऐसे में उसके मैच जीतने की ज्यादा उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: विराट कोहली को नई गेंद से बॉलिंग नहीं करना चाहेंगे मार्क वुड, जानिए क्या है वजह?