IPL 2023, RCB vs LSG: लखनऊ की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने पूरन, पढ़ें आखिरी ओवर के रोमांच की कहानी
RCB vs LSG: बैंगलोर और लखनऊ के मैच में निकलेस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया, लेकिन आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसे पढ़कर भी आपको मजा आ जाएगा.
![IPL 2023, RCB vs LSG: लखनऊ की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने पूरन, पढ़ें आखिरी ओवर के रोमांच की कहानी IPL 2023 RCB vs LSG Lucknow beat Bangalore by 1 wicket on the last ball Nicholas Pooran PLAYER OF THE MATCH IPL 2023, RCB vs LSG: लखनऊ की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने पूरन, पढ़ें आखिरी ओवर के रोमांच की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/ac3d2fd9207c3fc13953cea046beb58f1681153093827344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nicholas Pooran: आईपीएल के 16वें सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच में खेला गया. यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस बेहद रोमांचक मैच में लखनऊ ने बैंगलोर को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 विकेट से मात दी. इस मैच में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस मैच में लखनऊ के निकलेस पूरन ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. उन्होंने 15 गेंदों में 50 रन बनाकर हारे हुए मैच में लखनऊ की झोली में डाल दिया. 19 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलने वाले निकोलस पूरन को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ के नेतृत्व में 212 रन बना दिए. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डु-प्लेसिस ने बनाए. उन्होंने 46 गेंदों में 171.74 की स्ट्राइक रेट से 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 203.45 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इन दोनों से पहले विराट कोहली भी इस मैच में अपनी टीम को एक तेज शुरुआत देकर अमित मिश्रा का शिकार बने थे. विराट ने 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
इसके बाद आरसीबी ने गेंदबाजी में भी शानदार शुरुआती की और लखनऊ के पहले तीन विकेट काफी जल्दी गिरा दिए. उसके बाद मार्कस स्टोनिस कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन फिर वो भी पवेलियन वापस चले गए. स्टोनिस के बाद बल्लेबाजी के निकलेस पूरन आए, जिन्होंने 300 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लखनऊ को मैच में वापस ला दिया. लखनऊ की ओर से काइल मायर्स और कृणाल पांड्या 0 पर आउट हो गए. केएल राहुल ने 20 गेंदों में 18, मार्कस स्टोनिस ने 30 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली. उसके बाद निकेनस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए और सिर्फ 19 गेंदों में पूरे मैच को पलट दिया. उन्होंने 19 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर आयुष बदोनी ने भी निकसन पूरन का बखूबी साथ निभाया, लेकिन आखिरी छक्का मारते वक्त उनका बल्ला विकेट पर लग गया और वह हिट विकेट आउट हो गए.
आखिरी ओवर में शुरू हुआ असली रोमांच
उसके बाद लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और उनके पास 3 विकेट बचे हुए थे. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर किया और उसके बाद मैच का अंतिम रोमांच शुरू हुआ. हर्षल पटेल की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने 1 रन लिए और स्ट्राइक पर मार्क वुड आए. हर्षल की दूसरी और बेहतरीन गेंद पर मार्क वुड बोल्ड हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर रवि बिश्नोई आए, जिन्होंने बड़ी चालाकी से तीसरी गेंद को अपने बल्ले से टच किया और भागकर दो रन ले लिए. चौथी गेंद पर भी रवि ने 1 रन लेकर स्कोर को बराबर कर दिया. अब लखनऊ को जीत के लिए 2 गेंदों पर 1 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर जयदेव उनादकट थे.
हर्षल ने पांचवी गेंद की और जयदेव ने मिड-ऑन की तरफ एक शॉट लगाया, जिसे कप्तान फाफ डु-प्लेसिस ने कैच कर लिया. इस मैच में एक बार फिर रोमांच वापस आ गया था. अब लखनऊ को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए था और उनके पास विकेट भी एक ही बचा था.
हर्षल ने आखिरी गेंद पर मांकडिंग के तरीके से बिश्नोई को आउट करने की कोशिश की, लेकिन अंपायर ने कहा कि वो गेंदबाजी के लिए काफी आगे निकल चुके हैं, इसलिए रनआउट मान्य नहीं है. हर्षल ने एक बार फिर छठी गेंद की और वह गेंद बल्ले में लगे बिना विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास गई, लेकिन वो उस आखिरी गेंद को ठीक से कलेक्ट नहीं कर पाए. जब तक में दिनेश कार्तिक ने गेंद पकड़कर थ्रो किया तब तक आवेश खान और बिश्नोई ने दौड़कर बाय में एक रन ले लिया और मैच लखनऊ के नाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: RCB के कप्तान फाफ डु-प्लेसिस ने पूरे किए 3500 IPL रन, लखनऊ के खिलाफ खेली शानदार पारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)