IPL 2023, RCB vs LSG: लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन में बदलाव
RCB vs LSG: आरसीबी और लखनऊ के बीच बैंगलोर में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. आइए हम आपको दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं.
Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने जा रही है. आइए हम आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
दोनों टीमों के इंपैक्ट प्लेयर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु: कर्न शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकेल ब्रेसवेल, और सोनू यादव.
लखनऊ सुपर जायंट्स: आयुष बदोनी, कृष्णाप्पा गौथम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स और स्वप्निल सिंह.
दोनों टीमों के अहम बदलाव
लखनऊ के लिए अच्छी बात है कि सिर्फ 2 मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज मार्क वुड की टीम में वापसी हो चुकी है. दूसरी ओर आरसीबी ने साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी वेन पार्नेल को भी टीम में शामिल किया है. उनके आने से आरसीबी की गेंदबाजी में कुछ मजबूती जरूर आएगी.
केएल राहुल ने टॉस जीतकर कहा कि, 'हम सिर्फ चिन्नास्वामी के इतिहास को देखकर पहले फिल्डिंग कर रहे हैं. यह मैदान चेजिंग के मामले में काफी अच्छा है.' वहीं, आरसीबी के कप्तान फॉफ डु-प्लेसी ने कहा कि, 'यह (पिच) पिछले मैच से थोड़ी ज्यादा ड्राई लग रही है. हम लोग 50-50 में थे, कि आज क्या करना है. हमलोग इसके बारे में बात कर रहे थे कि यह पिच थोड़ी सूखी हुई लग रही है. हालांकि, अब हम देखेंगे कि इस मैच में क्या होता है.'