IPL 2023, RCB vs LSG: आईपीएल 2023 का 15वां मैच आज (10 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. आरसीबी के लिए यह मुकाबला अहम है. क्योंकि पिछले मैच में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में फाफ डू प्लेसिस की टीम वापसी करना चाहेगी. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी. बैंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मार्क वुड और विराट कोहली के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद है. वुड मैच में विराट को नई गेंद से बॉलिंग करना नहीं चाहेंगे. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
वुड पर भारी हैं विराट
मार्क वुड अगर फिट हैं तो वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेंगे. लेकिन इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मार्क वुड को नई गेंद से विराट को गेंदबाजी कराने से बचना चाहेंगे. इसकी वजह भी खास है. दरअसल टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने मार्क वुड की जमकर धुनाई की है. हेड टू हेड आंकड़े देखें जाएं तो विराट ने टी20 क्रिकेट में मार्क वुड के खिलाफ 19 गेंद पर 46 रन बनाए हैं. यानी वुड के खिलाफ विराट का स्ट्राइक रेट दो सौ से भी ज्यादा है. वैसे भी विराट कोहली को पेस पसंद हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली लखनऊ के अन्य गेंदबाज क्रुणाल पंड्या, जयदेव उनादकट पर भी भारी पड़े हैं.
जीत की राह पर लौटना चाहेगा बैंगलोर
लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उसे 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आरसीबी ने 2 अप्रैल को अपने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. वैसे बैंगलोर में आरसीबी की टीम ने इस सीजन में एक मैच खेला है जिसमें जीत दर्ज करने में सफल रही. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बैंगलोर अपने होम ग्राउंड पर खेलेगा. ऐसे में उसके मैच जीतने की ज्यादा उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: