Faf du Plessis and Glenn Maxwell In IPL: आईपीएल 2023 में आरसीबी अब तक शानदार लय में दिखाई दी. टीम के टॉप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया है. इसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारियां खेली हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक इस सीज़न टीम के लिए 4 बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी की है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 120 रन जोड़े. 


आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा 100+ साझेदारी बनाने वाले बल्लेबाज़


आईपीएल के एक सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा 100 रनों से बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है. दोनों ने 2016 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 5 बार 100 रनों से बड़ी साझेदारी की है. 


इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो 4 बार के साथ दूसरे नंबर पर हैं. दोनों ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 4 बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी की है. वहीं अब, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है. 


आईपीएल सीजन में एक जोड़ी द्वारा सबसे अधिक 100 से बड़ी साझेदारी



  • विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 2016 में- 5 बार.

  • डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो 2019 में- 4 बार. 

  • फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल 2023 में- 4 बार. 


अब तक आईपीएल 2023 ऐसी रही मैक्सवेल और डु प्लेसिस की साझेदारियां



  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ- 127 रन.

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ- 126 रन.

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ- 120 रन.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ- 115.


मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों ने जड़े अर्धशतक 


वहीं आज (9 मई) मैच के बात की जाए तो दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा. ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 65 रन जोड़े. 
 


ये भी पढ़ें...


केदार जाधव ने बताया RCB की टैगलाइन ‘Play Bold’ का मतलब, जानें कैसे किंग कोहली के साथ बिठाया कनेक्शन