(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: RCB की धमाकेदार जीत पर बोले विराट कोहली, कहा- 'आईपीएल का पहला मैच और ऐसा प्रदर्शन...'
Virat Kohli: विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 2 अप्रैल को खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया.
Virat Kohli On RCB Win: इंडियन प्रीमियर लीग का पांचवां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई पर एकतरफा जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए. जीत के लिए 172 रन का टारगेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. आरसीबी को मैच जिताने में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने अहम भूमिका निभाई. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी.
विराट बोले- अभूतपूर्व जीत
मैच के बाद बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'अभूतपूर्व जीत. इतने वर्षों बाद घर वापसी उस स्कोर तक पहुंचने का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है. मुंबई के तिलक वर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. मैच में पहले फाफ ने आक्रामक रुख अपनाया और बाद में मैंने. मुकाबले में जिस तरह से चीजें हुईं मैं उनसे बहुत खुश हूं'. विराट ने आगे कहा, 'नई गेंद खेलना थोड़ा मुश्किल था. लेकिन हमने उसकी गति को धीमा कर दिया. हमने अच्छे एरिया में गेंद हिट की और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा'.
हमें पता था सपोर्ट मिलेगा
इस दौरान विराट कोहली ने कहा, 'मैदान पर काफी भीड़ थी. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. हर सीट फुल थी. हमें पता था कि हमें सपोर्ट मिलेगा'. कर्ण शर्मा पर बोलते हुए विराट ने कहा, 'वह बेहतरीन पल था जब उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया. वह शानदार बॉलिंग थी. कर्ण पिछले साल इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे वह खेलने के लिए तैयार थे. नेट्स पर भी उनकी गेंदों पर छक्के नहीं लग रहे थे. उन्होंने हमें फ्रंट फुट पर ला दिया. आईपीएल का पहला मैच और ऐसा करना प्रदर्शन शानदार था'. उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई के पांच बार और चेन्नई के चार खिताब जीतने के अलावा हमने सबसे ज्यादा बार क्वालिफाई किया है. हमें इसी तरह से खेलने की जरूरत है'.
विराट ने जड़ा पचासा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली की बैटिंग देखने लायक थी. उन्होंने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर 82 रन की पारी खेली. अपनी इनिंग्स दौरान विराट ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. पारी का आगाज करने उतरे विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसिस के साथ पहले विकेट लिए 148 रन की साझेदारी की. कप्तान डू प्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद निराश दिखे रोहित शर्मा, बताया मैच में कहां पर हुई चूक