RCB Green Jersey: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन की शुरूआत जीत के साथ की. पहली मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराया, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने हराया. इसके बाद तीसरे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर हराया.
राजस्थान के खिलाफ ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे आरसीबी के खिलाड़ी
बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 23 अप्रैल को संजू सैमसन की कप्तानी राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी. इस मैच में फॉफ डुप्लेसी की टीम का लुक बदला नजर आएगा. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ऑरेंज के बजाय ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर ग्रीन जर्सी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी के अलावा विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को टीम की यह जर्सी काफी पसंद आ रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच 23 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: चेज़ करते हुए एमएस धोनी ने पूरे किए 100 छक्के, 20वें ओवर के इस रिकॉर्ड पर भी किया कब्ज़ा