IPL 2023: क्या खत्म हो गया है विराट कोहली और गौतम गंभीर का झगड़ा? इस ट्वीट के बाद लगे कयास
Royal Challengers Bangalore: आरसीबी ने राजस्थान को 112 रनों से करारी शिकस्त दी. बैंगलोर की इस जीत के लखनऊ ने ट्वीट किया, जिस पर फैंस ने बड़े ही अनोखे रिएक्शन दिए.
IPL 2023, Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बीती 14 मई, रविवार को राजस्थान रॉयल्स को उनके घरेलू मैदान पर 112 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद प्वाइंटस टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. आरसीबी 12 प्वाइंटस के साथ पांचवें नबर पर आ गई. वहीं टीम का नेट रनरेट भी पॉज़िटिव में हो गया. बैंगलोर की इस जीत के बाद लखनऊ ने ट्वीट किया, जिस पर एक फैन ने गौतम गंभीर से बड़ा ही ‘गंभीर’ सवाल पूछ लिया.
राजस्थान के खिलाफ आरसीबी की जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ट्वीट कर ‘RCB’ लिखा गया. इसके अलावा ट्वीट में दो इमोजी भी जोड़े गए थे. इसी ट्वीट पर एक यूज़र ने रिप्लाई करते हुए लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर से सवाल किया, “क्या सब कुछ ठीक है गौतम गंभीर?”
लखनऊ-आरसीबी का एक और मैच देखना चहाते हैं फैंस
आरसीबी की इस जीत के बाद फैंस दोनों का एक और मैच देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए. एक यूज़र ने इसी कड़ी में ट्वीट कर लिखा, “एक बार फिर हम गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली देखना चहाते हैं.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “तो आरसीबी बनाम लखनऊ एलीमिनेटर में.” इसके अलावा फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. यहां देखें फैंस के कुछ रिएक्शन...
@GautamGambhir is everything ok ?🙄 https://t.co/KVRDVIIVCr
— DeshBhakt (@Mr__GM23) May 14, 2023
One more time We want to See Gautam Gambhir Vs Virat Kohli
— Mr Perfect 🤟🏻 (@starmanjeet007) May 14, 2023
So it's RCB vs LSG in eliminator 👀
— Balu || ಬಾಲು (@TheNameIsBalu) May 14, 2023
Lets hope Eliminator Rcb vs Lsg steel cage match😆!!
— Saurav (@saurav_b16) May 14, 2023
Sweet Mango's 🥭😋 pic.twitter.com/16NV3swZEj
— VK🇮🇳 Mahbub 🇧🇩 (@vk_mahbub) May 14, 2023
Agli Baar Panga Nahi Lene Ka pic.twitter.com/NvCLuVCdqF
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) May 14, 2023
मैच जीत आरसीबी ने बरकार रखी प्लेऑफ की उम्मीदें
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जीत दर्ज कर आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. टीम 12 में से 6 जीत, 12 प्वाइंट्स और +0.166 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.
अब टीम के दो मैच बाकी है. इसमें बैंगलोर अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी, जबकि दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्मावी स्टेडियम में खेलेगी. दोनों ही मैचों में जीत दर्ज कर टीम के प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगी. दोनों मैच जीतने के बाद बैंगलोर को बाकी कुछ टीमों के रिजल्ट्स पर निर्भर होना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें...