DC Players Retention: आईपीएल 2023 की तैयारी में सभी टीमें लगी हुई हैं. टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को 15 नवंबर यानी आज सौंप दी है. ऋषभ पंत की अगुवाई में खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स पिछली साल प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर मौजूद रही है. टीम प्लेऑफ तक खुद को पहुंचाने में सफल नहीं हो सकी थी. इस बार टीम पहले ही शार्दुल ठाकुर को केकेआर को ट्रेड कर दिया था. उनकी जगह टीम ने अमान खान को टीम में शामिल किया था. आइए जानते हैं इसके अलावा टीम ने किसे रिलीज़ किया और किसे टीम बनाए रखा.
शार्दुल को छोड़ना होगी बड़ी गलती?
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को छोड़ बड़ी गलती की है. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सतका है. शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की प्राइज़ मनी देकर टीम में शामिल किया था. उन्होंने पिछले सीज़न के कुल 14 मैचों में 15 विकेट झटके थे. वहीं, उनकी इकॉनमी 9.79 की रही थी, जो थोड़ी सी ज़्यादा थी.
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज़
शार्दुल ठाकुर, टिम सेफर्ट, अश्विन हेब्बार, श्रीकर भरत, मनदीप सिंह
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल.
कितनी बची पर्स वैव्लू
खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद टीम के पास दो विदेशी खिलाड़ियों के स्टॉल बचे हुए हैं. वहीं, टीम ने अमाम खान को ट्रेड के ज़रिए टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया है. इन सारी चीज़ों के बाद टीम के पास कुल 19.45 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बची है. टीम इस वैल्यू का मिनी ऑक्शन में कितना सही से इस्तेमाल कर पाती है, यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें.....