Ricky Ponting On Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहे हैं. जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. अब इस सीजन में टीम में उनकी वापसी हो पाना मुश्किल है. क्योंकि पृथ्वी को जितने मैचों में मौका दिया गया उन्होंने हर बार अपनी टीम को निराश किया. दिल्ली कैपिल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी अब पृथ्वी शॉ से आगे जाने का मन बना लिया है. मुख्य कोच के मुताबिक, 'कई टीमों में टॉप ऑर्डर में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पृथ्वी से बेहतर खेल रहे हैं'. यानी पोंटिंग के बयान से साफ हो गया है कि अब पृथ्वी की जगह दूसरे खिलाड़ियों को शेष मैचों में मौका दिया जाएगा. 


13 मैचों से नहीं लगा पाए पचासा


दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग से जब पूछा गया, 'क्या पृथ्वी शॉ को दूसरा मौका मिलेगा?' इस सवाल के जवाब में पोंटिंग ने कहा, 'मेरा मानना है कि 13 मैचों में से पृथ्वी ने ओपनिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है. कई टीमों के टॉप ऑर्डर में कई खिलाड़ी हैं. वे टॉप ऑर्डर में पृथ्वी शॉ से काफी बेहतर खेल रहे हैं'. पोटिंग की बात मानी जाए तो अब शेष मैचों के लिए पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा. टीम मैनेजमेंट अब उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका देने का मूड बना चुका है.


परफॉर्मेंस में गिरावट जारी
 
बीते 2 साल में अगर देखा जाए तो पृथ्वी शॉ की फॉर्म में लगातार गिरावट जारी है. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में उन्होंने दिल्ली के लिए शानदार बैटिंग करते हुए 479 रन स्कोर किए थे. लेकिन इसके बाद वह अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए. आईपीएल 2022 में उनकी लय में कमी दिखी और वह 283 रन ही बना पाए. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वह इस साल 6 मैचों में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. आईपीएल 2023 में उन्होंने 6 मैच में सिर्फ 46 बनाए हैं. इस बीच उनका हाईएस्ट स्कोर 15 रन रहा. उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: यशस्वी जायसवाल को याद आए पुराने दिन, बोले- 'टेंट में रहते हुए वानखेड़े की लाइट और शोर सुनता था'