IPL 2023: रसेल-रसेल की जगह अब लगने लगे हैं रिंकू-रिंकू के नारे, नितीश राणा बोले- दर्शकों ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए
IPL 2023: नितीश राणा ने कहा कि मैं रसेल-रसेल सुनने का आदी हूं. लेकिन अब रिंकू-रिंकू चिल्लाते हुए सुनने से मुझे बहुत खुशी होती है.
Nitish Rana On Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ईडन गार्डन्स पर दर्शकों के 'रिंकू, रिंकू' के नारे सुनकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं रसेल-रसेल सुनने का आदी हूं. लेकिन अब रिंकू-रिंकू चिल्लाते हुए सुनने से मुझे बहुत खुशी होती है.
रिंकू सिंह ने सोमवार रात पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद नितीश राणा ने रिंकू सिंह की तारीफ में कहा, "मैं बस उससे कहता रहता हूं, अपने आप में विश्वास करो, क्योंकि तुमने जो हासिल किया है वह कुछ ऐसा है जो बहुत से लोग अपने जीवन में हासिल नहीं कर पाते हैं. अगर आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो स्टेडियम में दर्शकों की पूरी भीड़ 'रिंकू, रिंकू' के नारे लगा रही थी. इस साल उसने यही कमाया है. मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए."
केकेआर कप्तान ने आगे कहा, "मैं पिछले कुछ सालों से इस फ्रेंचाइजी में हूं, मैं ईडन की भीड़ को 'रसेल, रसेल' चिल्लाते हुए देखने का आदी हूं. लेकिन उन्हें 'रिंकू, रिंकू' चिल्लाते हुए सुनने से मुझे बहुत खुशी होती है. यह उनका सम्मान है. जो उन्होंने इस सीजन में अर्जित किया है."
केकेआर की जीत में नितीश राणा ने 38 गेंदों पर 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके बाद आंद्रे रसेल (23 गेंदों पर 42 रन) और रिंकू सिंह ने अंतिम प्रहार करते हुए केकेआर के लिए सीजन का पांचवां मैच जीता.
मैच में केकेआर के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए राणा ने कहा कि वेंकटेश अय्यर अपनी चोट से थोड़ा संघर्ष कर रहे थे और उनके बीच एक बड़ा ओवर निकालने की कोशिश करने के बारे में बातचीत हुई थी. उन्होंने जोरदार पारी के लिए रसेल की सराहना की और उल्लेख किया कि 10 मैच हो गए हैं और वह रसेल से कहते रहे कि वह उन्हें बड़ी जीत दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें-