IPL 2023: रिंकू सिंह समेत इन बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत, जानें
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसे कई रोमांचक मैच हुए हैं जब बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस लिस्ट में रिंकू सिंह और एमएस धोनी समेत कई नाम शामिल हैं.
![IPL 2023: रिंकू सिंह समेत इन बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत, जानें ipl 2023 rinku singh tim david david miller rashid khan hit Most Sixes in the 20th over successful chase IPL 2023: रिंकू सिंह समेत इन बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/a225320f940bb2ea1b4bb93984213da21682944028247366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: आईपीएल इसलिए मशहूर नहीं है कि यह दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है. इंडियन प्रीमियर लीग इसलिए भी मशहूर है कि इसमें रोमांच अपने चरम पर होता है. आईपीएल इतिहास को अगर खंगाला जाए तो अब तक सैकड़ों मैच ऐसे होंगे जिनमें आखिरी गेंद पर जीत मिली होगी. दर्जनों मैचों का रिजल्ट सुपर ओवर में आया होगा. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे खिलाडि़यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस लिस्ट में रिंकू सिंह, डेविड मिलर और राशिद खान समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं.
रिंकू सिंह टॉप पर
9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच सबको याद होगा. यह वही मुकाबला था जिसमें केकेआर के बैटर रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में धुआंधार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 29 रन की दरकार थी. ऐसे में उस मैच के लिए गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने यश दयाल को अंतिम ओवर करने के लिए गेंद थमाई. 20वें ओवर की 5 गेंदों का सामना रिंकू सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने यश दयाल की गेंद पर लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 20 ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का रिकॉर्ड रिंकू सिंह के नाम है.
ये दिग्गज भी दिला चुके हैं जीत
20वें ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छ्क्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कई क्रिकेटर शामिल हैं. 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में मुंबई के बल्लेबाज टिम डेविड ने 20वें ओवर में तीन छ्क्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. आंकडों की गहराई में जाएं तो साल 2022 में गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच में 20वें ओवर में 3 छक्के लगाकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. इसी साल यानी 2022 में ही गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 20वें ओवर में 3 छक्के लगाकर मैच जीता. साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के अक्षऱ पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20वें ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच जीता. वहीं साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छ्क्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें...
आउट ऑफ फॉर्म कोई इंटेंड नहीं..., दिनेश कार्तिक RCB के लिए बने बड़ी मुसीबत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)