IPL 2023, Top Batters of this Week: आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. अब तक इस सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेल जा चुके हैं. खास तौर पर बल्लेबाजों का अबतक हुए मुकाबले में काफी जलवा देखने को मिला है. भारतीय बल्लेबाजों ने अबतक हुए मैचों में कई शानदार पारियां खेल ही. ऐसे में आज हम आपको पिछले हफ्ते हुए मुकाबले में उन भारतीय बल्लेबाजों का नाम बताएंगे जिन्होंने बल्ले से धमाल मचाया है.
भारतीय बल्लेबाजों का रहा पिछले हफ्ते जलवा
राजस्थान रॉयल्य के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह हफ्ता बेहद खास रहा है. उन्होंने इस हफ्ते में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 31 गेंदों में शानदार बैटिंग करते हए 60 रनों की पारी खेली.
जायसवाल के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने पहले ही मैच में कमाली की पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया. उन्होंन इस मुकाबले में 21 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी.
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में एक के बाद एक तीन भारतीय बल्लेबाज ने बल्ले से कोहराम मचाया. पहले गुजरात के स्टार आलराउंडर विजय शंकर ने बल्ले से धमाका करते हुए 24 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रन ठोक दिए.
वहीं जब केकेआर जितना असंभव लग रहा था तब रिंकू सिंह के बल्ले से तूफान आया और उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़ 21 गेंदों पर 48 रन बना दिए और केकेआर को जीत दिलाई.
हफ्ते के आखिरी मुकाबले में शिखर धवन और राहुल त्रिपाठी ने भी बल्ले से कमाल दिखाय. पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं इसी मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 38 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें: