(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: क्या पंत, अय्यर और बुमराह के नहीं होने से निरस हुआ है आईपीएल? सौरव गांगुली ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत, ऋेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट में आसानी से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है.
Sourav Ganguly On Injured Players: आईपीएल 2023 में कई स्टार भारतीय खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए. कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए, कुछ के वापसी की उम्मीद है. इन भारतीय खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने इन खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि इन खिलाड़ियों को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है.
आसीन से इन खिलाड़ियों को नहीं किया जा सकता रिप्लेस
सौरव गांगुल ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, “ऋषभ, श्रेयस और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट्स में आसानी से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है क्योंकि बेस्ट सभी टीमों को बाटां जाता है. मैं इसे किसी के लिए बेहतर बनने के अवसर के रूप में देखता हूं. ऋषभ अच्छा बना क्योंकि धोनी से खेलना बंद किया. इसी तरह से खिलाड़ी बनते हैं.”
ऋषभ की कमी खलेगी
दादा ने आगे बात करते हुए कहा, “बुमराह आया क्योंकि उसे खेलने का मौका मिला. कई युवा खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा होगा. आप शुभमन और रुतुराज को अच्छा खेलते हुए देख रहे हैं. बाकी टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो खड़े होकर अच्छा खेलेंगे. ऋषभ की कमी खलेगी. लेकिन हमारे और उसके के लिए उनकी रिकवरी सबसे ज़रूरी है.” बता दें कि कार एक्सीडेंट के बाद पंत अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं.
पंत की गैरमौजूदगी में सरफराज़ खान दिल्ली की ओर से पहले मैच में बतौर विकेटकीपर दिखाई दिए थे. क्या सरफराज़ खान दिल्ली का जवाब हैं. इस पर गांगुल ने जवाब देते हुए कहा, “आपको इसका पता लग जाएगा. खेल बदल गया है. आप उन विकेटकीपरों को देखो जो बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह एक ऑल-राउंड पोज़ीशन है. सरफराज ने इस सीजन में विजय हजारे में मुंबई के लिए विकेटकीपिंग की है. जाहिर है कि इस स्तर पर दबाव अलग है. लेकिन उन्होंने एक मैच में विकेटकीपिंग की है. आप उस पर इतनी जल्दी फैसला नहीं सुना सकते हैं.”
ये भी पढ़ें...