Riyan Parag in IPL: खराब परफॉर्मेंस से उबर नहीं पा रहे रियान पराग, 50 मैचों के बाद भी सिर्फ 16 का बैटिंग एवरेज
Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रियान पराग का फ्लॉप फॉर्म लगातार पांचवें आईपीएल सीजन में भी चल रहा है. अब लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
![Riyan Parag in IPL: खराब परफॉर्मेंस से उबर नहीं पा रहे रियान पराग, 50 मैचों के बाद भी सिर्फ 16 का बैटिंग एवरेज IPL 2023 Riyan Parag poor form continues for the fifth consecutive season rajasthan vs delhi Riyan Parag in IPL: खराब परफॉर्मेंस से उबर नहीं पा रहे रियान पराग, 50 मैचों के बाद भी सिर्फ 16 का बैटिंग एवरेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/4403c384765b8d087d411ba03e8cee4a1680956182497428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Riyan Parag IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग आईपीएल में 50 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत 20 तक भी नहीं पहुंच पाया है. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में रियान ने अपने आईपीएल करियर का 50वां मैच खेला है. इस मैच में उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, लेकिन इस मैच में भी पराग ने 11 गेंद खेलकर सिर्फ 7 रन बनाए.
रियान प्रयाग को राजस्थान रॉयल्स ने पूरा साथ दिया है. इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2019 के दौरान 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था. उसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था और फिर आईपीएल 2023 में उन्हें रिटेन किया है. इस जर्नी से इतना तो साफ है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शुरू से रियान पराग पर पूरा भरोसा जताया है. उन्हें हर सीजन के लगभग हर एक मैच में खेलने का मौका भी मिलता है, लेकिन फिर भी वह अभी तक आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
रियान पराग का बेहद खराब फॉर्म जारी
राजस्थान रॉयल्स के फैन्स को हर नए मैच में उनसे काफी उम्मीदें होती है, लेकिन हर बार रियान पराग सभी को निराश कर देते हैं. यही कारण है कि उन्हें लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं. आइए हम आपको रियान पराग के कुछ आंकड़ों को दिखाकर बताते हैं कि आखिर लोग इस युवा बल्लेबाज को क्यों ट्रोल करते हैं. रियान प्रयाग ने आईपीएल के 50 मैचों में अब तक कुल 40 पारियां खेली है. इन पारियों में उन्होंने मात्र 16.35 की औसत और 124.38 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 556 रन बनाए हैं.
इस बार वह आईपीएल का पांचवा सीजन खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने सिर्फ 2 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 56 रनों का रहा है. रियान प्रयाग पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं. वह दाहिने हाथ से लेगब्रेक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 50 मैचों में से उन्होंने 19 मैचों में गेंदबाजी की है और सिर्फ 4 विकेट हासिल किए हैं. इन आकड़ों को देखकर इतना तो साफ है कि रियान प्रयाग में टैंलेंट की बेशक कोई कमी न हो, लेकिन आईपीएल के पांच सीजन में उनका टैलेंट दिखा नहीं है.
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन से की मुलाकात, फोटो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)