Rohit Sharma On IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के 16वें सीजन से पहले बयान दिया है. वह इस सत्र में पिछले साल के टीम के प्रदर्शन के बदलना चाहते हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत शर्मनाक रहा था. बीते साल रोहित की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम (10वें) स्थान पर रही थी. यह मुंबई इंडियंस का सबसे खराब प्रदर्शन था. लेकिन अब हिटमैन का मानना है कि आईपीएल के आगामी सीजन में वह बीते साल के खराब प्रदर्शन को सफलता में बदलना चाहते हैं.
रोहित करना चाहते हैं बेहतर प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक, 'वास्तव में मैं इस सीजन का इंतजार कर रहा हूं. यह काफी रोमांचक होने वाला है. पिछला साल हमारे लिए अच्छा नहीं था. लेकिन इस साल बीते सीजन के प्रदर्शन को बदलने के लिए उत्सुक हैं. हमारे पास बेहतर खिलाड़ी हैं'. रोहित के इस बयान से पता चलता है कि वह आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
टीम में कई मैच विनर
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के जुड़ने से मुंबई की गेंदबाजी और दमदार हुई है. टीम में शामिल कैमरून ग्रीन अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. सुर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा खुद टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जिन दिन इन दोनों खिलाड़ियों का दिन होगा अकेले मैच जिता सकते हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है. लेकिन टीम में ऐसे कई युवा खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं जो उनकी कमी खलने नहीं देंगे.
सबसे सफल कप्तान
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान हैं. वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब जिता चुके हैं. रोहित शर्मा ने अपने नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनाया था. इस बार रोहित टीम को छठी बार चैंपियन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
यह भी पढ़ें: