MS Dhoni and Rohit Sharma: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे? क्या यह आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा? इस तरह के सवाल सिर्फ इस सीजन में ही नहीं बल्कि पिछले कई आईपीएल सीजन से सुनने को मिल रहे हैं, लेकिन धोनी हर साल उन सभी का मुंह बंद करवा देते हैं. इस बार आईपीएल सीजन शुरू होने से ठीक पहले रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का जवाब दिया है. 


धोनी के रिटायरमेंट पर रोहित ने दिया जवाब


आईपीएल 2023 का सीजन 31 मार्च, शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है और पहले ही सीजन में दर्शक अपने पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर एक्शन में देखेंगे. इस बारे में रोहित शर्मा से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि, क्या आईपीएल 2023 के बाद एम एस धोनी रिटायर हो जाएंगे? इस सवाल को सुनकर रोहित ने मुंबई इंडियंस की प्री-प्रेस कॉन्फ्रेंस में परेशानी वाले लहजे में बोला कि, "मैं पिछले 2-3 साल से ये सुनता आ रहा हूं कि यह सीजन एमएस का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. मुझे लगता है कि वह अभी कुछ और सीजन्स खेलने के लिए काफी फिट हैं."


कहां होगा धोनी का आखिरी आईपीएल मैच?


रोहित के इस बयान को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि मीडिया और लोग चाहें कितनी भी बातें कर लें, धोनी फिलहाल आईपीएल को अलविदा कहने के मूड में नहीं है. हालांकि, आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार किसी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, वह अपने चीजों का शेड्यूल बनाकर रखते हैं, जैसे रिटायरमेंट के लिए उन्होंने अपना एक प्लान बनाया हुआ है. उन्होंने कहा था कि, "उनका आईपीएल में आखिरी मैच जब भी होगा, वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही होगा."  ऐसे में अगर धोनी की टीम इस साल फाइनल तक पहुंची तो निश्चित तौर पर यह धोनी का आखिरी सीजन नहीं होगा क्योंकि इस बार का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें: आईपीएल के पहले मैच में क्या होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, जानिए धोनी का मास्टर प्लान