IPL 2023 Rohit Sharma Video: आईपीएल 2023 का आगाज़ होने में कुछ ही वक़्त बाकी है. टूर्नामेंट की शुरुआत कल (31 मार्च, शुक्रवार) से होगी. 16वें सीज़न का पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इसी लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी शुमार हैं. रोहित शर्मा प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए. इसमें उन्होंने अपना पसंदीदी ‘पुल’ शॉट लगाया.
इस अंदाज़ में लगाया शॉट
मुंबई इंडियंस की ओर रोहित शर्मा के अभ्यास का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में अपना फेवरेट पुल शॉट लगाते हुए दिखे. रोहित का ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया. मुंबई द्वारा शेयर किए इस वीडियो को अब तक 6 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं करीब सैकड़ों लोग कमेंट के ज़रिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. रोहित शर्मा के इस शॉट से आप उनकी फॉर्म का अंदाज़ा लगा सकते हैं. यह वीडियो सुबह के वक़्त शेयर किया गया था. कैप्शन में ‘गुड मॉर्निंग’ लिखा गया. बता दें कि मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी.
पिछले साल खराब रहा था मुंबई का सफर
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर मौजूद रही थी. टीम 14 लीग मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी थी और टीम को 10 मैच गंवाने पड़े थे. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस इस साल शानदार वापसी करना चाहेगी. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी पिछले साल टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने 2022 में 14 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 268 रन बनाए थे.
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
गौरलतब है कि रोहित शर्मा अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 227 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 222 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.3 की औसत और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 40 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023 से पहले फाफ डू प्लेसिस की RCB को बड़ा झटका, शुरुआती मुकाबलों से बाहर हुए ये दो धुरंधर