Mumbai Indians, IPL 2023: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली हैं. मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है. इस टीम ने अभी तक में सबसे ज्यादा 5 बार टाइटल जीता है, लेकिन आईपीएल 2022 यानी पिछला सीजन इस चैंपियन टीम के लिए काफी खराब रहा था. सीजन के अंत में मुंबई इंडियंस 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें नंबर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इस बार रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस दमदार वापसी करने के लिए बेताब है. ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मुंबई को वापसी कराने में मदद कर सकते हैं.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस की जान हैं. इसके अलावा इस बार रोहित का बल्लेबाजी फॉर्म भी काफी बढ़िया है. ऐसे में आईपीएल में मुंबई की वापसी की बड़ी जिम्मेदारी रोहित कंधे पर होगी.
सूर्यकुमार यादव
दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज से तो सबसे ज्यादा उम्मीज करना लाज़मी है. सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में लाजबाव प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस साल मुंबई इंडियंस को भी उनके काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी और वह टीम को छठी बार टाइटल जिताने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.
कैमरून ग्रीन
मुंबई इंडियंस ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. कैमरन ग्रीन फिट भी हो चुके हैं और अहमदाबाद टेस्ट मैच में उन्होंने एक शानदार शतक भी जड़ा है. ऐसे में कैमरन ग्रीन मुंबई के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
जोफ्रा आर्चर
जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. इससे मुंबई को सबसे बड़ा झटका लगा है. बुमराह के अलावा अब झाय रिचर्डसन भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अगर जोफ्रा आर्चर इस सीजन में मुंबई के लिए खेल पाते हैं, तो वो रोहित शर्मा के सबसे खास गेंदबाज होंगे. अगर जोफ्रा उपलब्ध नहीं होते हैं तो इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को रखना चाहेंगे. यह बल्लेबाज भी मुंबई के लिए इस साल एक अहम भूमिका निभा सकता है.
टिम डेविड
सिंगापुर में जन्मा यह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ा गेम चेंचर साबित हो सकता है. टिम डेविड एक ऑलराउंडर हैं, और उन्होंने पिछले सीजन में अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था. हाल ही में उन्होंने पीएसएल में भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, ऐसे में इस साल मुंबई के लिए टिम डेविड एक मुख्य खिलाड़ी होंगे.
यह भी पढ़ें: