IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनाएंगे 'KGF'? विरोधी टीम को पल भर में कर सकते हैं चित
Bangalore vs Mumbai: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. इस मुकाबले में टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
![IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनाएंगे 'KGF'? विरोधी टीम को पल भर में कर सकते हैं चित IPL 2023 Royal challengers bangalore KGF virat Kohli Glenn Maxwell Faf match winner player RCB vs MI IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनाएंगे 'KGF'? विरोधी टीम को पल भर में कर सकते हैं चित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/fbffff86606a729df618ab150eba14321680185894001344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Faf du Plessis Virat Kohli Glenn Maxwell IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरह तैयार है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. आरसीबी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. इस बार वह खिताब की दावेदार है. बैंगलोर को उसकी टीम के 'केजीएफ' चैंपियन बनवा सकते हैं. केजीएफ कोहली, ग्लेन और फाफ डु प्लेसिस शॉर्ट नाम रखा गया है. कोहली और ग्लेन मैक्सवेल खतरनाक परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें स्थान पर रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 468 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतक लगाए थे. वे आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. इस बार भी फाफ कमाल दिखा सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वे कई मौकों पर मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके हैं. मैक्सवेल ने पिछले सीजन में खेले 13 मैचों में 301 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक लगाया था. विराट कोहली की बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन प्रभावी है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छी बैटिंग कर शतक और अर्धशतक लगाए हैं. लिहाजा संभव है कि वे आईपीएल 2023 में भी अच्छी बैटिंग कर टीम को खिताब तक पहुंचा सकते हैं.
गौरतलब है कि आरसीबी ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे. इस दौरान उसे 8 मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही थी. बैंगलोर ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 14 रनों से हराया था. इसके बाद उसे दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें : Photos: IPL 2023 की ट्रॉफी के साथ दिखे 9 टीमों के कप्तान, धोनी-पांड्या के बीच होगा पहला मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)