IPL 2023: RCB को सीजन शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका, टीम का अहम खिलाड़ी हुआ बाहर!
Indian Premier League: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आगामी आईपीएल सीजन के शुरू होने से पहले विल जैक्स के रूप में बड़ा झटका लगा है, जो चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों के चोटिल होकर आगामी सीजन से बाहर होने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को एक बड़ा झटका लगा है जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी विल जैक्स चोटिल होने की वजह से आगामी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पिछले साल दिसंबर महीने में हुए ऑक्शन के दौरान 3 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार जैक्स मांसपेशियों में लगी चोट के कारण IPL 2023 के सीजन से बाहर हो गए हैं.
आगामी सीजन में आरसीबी की टीम ने विल जैक्स को ग्लेन मैक्सवेल के कवर खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. जैक्स को यह चोट बांग्लादेश के दौरे पर दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी. इसके ठीक बाद वह वापस स्वदेश लौट गए थे जिसके बाद अब सभी जांच होने के बाद उनके बाहर होने की खबर सामने आई है.
माइकल ब्रेसवेल को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती आरसीबी
अब सभी की नजरें आरसीबी टीम मैनेजमेंट पर टिकी हुईं हैं कि वह विल जैक्स की जगह पर किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बनाते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार आरसीबी इस समय न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने का फैसला कर सकती है.
बता दें जब दिसंबर महीने में ऑक्शन हुआ था तो उस समय माइकल ब्रेसवेल 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर शामिल हुए थे लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे. आरसीबी की टीम को आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें...