IPL 2023 Team Preview: RCB के लिए विस्फोटक बैटिंग कर सकता है यह खिलाड़ी, देखें प्लेइंग 11 में किसे-किसे मिलेगी जगह
Bangalore vs Mumbai: आईपीएल 2023 में बैंगलोर का पहला मैच मुंबई इंडियंस से है. आरसीबी ने पिछले साल प्रभावी प्रदर्शन किया था. लेकिन वह फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी.
Royal Challengers Bangalore Playing 11 IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन रहा था. टीम ने क्वालीफायर तक का सफर तय किया था. उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस सीजन में आरसीबी के खिलाड़ियों ने प्रभावी परफॉर्म किया. अब एक बार फिर से टीम धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ क्वालीफायर तक का सफर तय कर सकती है. उसका पहला मैच मुंबई इंडियंस से है. इस मुकाबले के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन काफी संतुलित होगी.
आरसीबी ने इस बार टीम में बदलाव किया है. उसने जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज अविनाश सिंह और रीस टॉप्ली को टीम में शामिल किया है. ये दोनों ही अच्छे खिलाड़ी हैं और मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं के अनुभवी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड अभी चोट से उबर रहे हैं. लिहाजा उनके खेलने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. इनके अलावा संभवत: टीम के सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे.
आरसीबी के पास ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली से विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी मैच की स्थिति को पल भर में बदलने में माहिर हैं. आरसीबी के लिए ये दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर सकते हैं. इनके साथ-साथ कप्तान डुप्लेसिस भी कमाल दिखा सकते हैं. अगर माइकल ब्रेसवेल और रजत पाटीदार को मिला तो वे भी निराश नहीं करेंगे. पाटीदार ने पिछले सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की थी. टीम के पास मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं. ये दोनों ही इंटरनेशनल मैचों में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर/माइकल ब्रेसवेल, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, जॉश हेज़लवुड/रीस टॉप्ली/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Team Preview: मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी, देखें टीम की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन