IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 17वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया है. राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने एक बार फिर से बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
यशस्वी लौटे सस्ते में बटलर और पद्दिकल ने संभाली पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की ओपनिंग जोड़ी इस मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी. जायसवाल इस मैच में 8 गेंदों में 10 रनों की पारी खेलने के बाद तुषार देशपांडे का शिकार बने.
राजस्थान की टीम को 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा. यहां से बटलर ने देवदत्त पद्दिकल के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में स्कोर को 57 रनों तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी देखने को मिली. पद्दिकल इस मैच में 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलने के बाद रवींद्र जडेजा का शिकार बने.
कप्तान सैमसन लौटे शून्य पर अश्विन ने दिया बटलर का साथ
88 के स्कोर पर राजस्थान की टीम पहले देवदत्त पद्दिकल और उसके बाद तीसरा बड़ा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद जॉस बटलर को रविचंद्रन अश्विन का साथ मिला. जिन्होंने आते ही तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू करने के साथ स्कोर को भी आगे बढ़ाना शुरू किया.
अश्विन ने बटलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी की. इस मैच में अश्विन के बल्ले से 22 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी देखने को मिली.
अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमायर ने दिखाया बल्ले का दम
जॉस बटलर इस मैच में 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने के बाद मोईन अली की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए 18 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और स्कोर को 175 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. चेन्नई की तरफ से इस मैच में रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 जबकि मोईन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...