SRH vs RR, 1 Innings Highlight: संजू की कप्तानी पारी से राजस्थान ने दिया 204 रनों का लक्ष्य, बटलर-जायसवाल का अर्धशतक
Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 203 रन बना दिए.
Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का चौथा मुकाबला इस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 203 का स्कोर बना दिया जिसमें टीम की तरफ से जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 4 ओवरों के अंदर ही 50 से अधिक रन बना दिए.
इसके बाद जॉस बटलर ने अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों में ही पूरा कर लिया और वह 22 गेंदों में 54 रन बनाकर जब पवेलियन लौटे तो उस समय राजस्थान की टीम का स्कोर 85 रन पहुंच चुका था. यहां से यशस्वी जायसवाल ने रनों की गति को बरकरार रखते हुए कप्तान सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. जायसवाल इस मुकाबले में 37 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
कप्तान सैमसन ने भी खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
139 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के पवेलियन लौटने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टीम के स्कोर को तेजी ते साथा आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा. संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे, इसके अलावा अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमायर ने 22 रनों की तेज पारी खेलने के साथ स्कोर को 203 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में टी नटराजन और फजहलक फाहरुकी ने 2-2 विकेट जबकि उमरान मलिक ने 1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...