Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन का अंत जॉस बटलर ने जिस तरह का फॉर्म बल्ले से दिखाया था कुछ वैसा ही इस सीजन में भी अब तक देखने को मिला है. इस सीजन में अब तक बटलर के बल्ले से 4 मैचों में 3 बार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं. बटलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक था.


जॉस बटलर ने आईपीएल के पिछले सीजन में 17 पारियों में 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी. मौजूदा सीजन में बटलर अभी तक 4 पारियों में 51 के औसत के साथ 204 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह इस समय टॉप-5 में हैं.


बटलर ने इस सीजन की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ की थी. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह सिर्फ 19 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बटलर ने फिर से वापसी करते हुए 51 गेंदों में 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.






राजस्थान की सफलता में बटलर का अहम योगदान


अभी तक शुरुआती 3 मैचों में से जिन 2 मुकाबलों में बटलर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली उसमें टीम को शानदार जीत भी हासिल हुई है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में बटलर ने अपनी 52 रनों की पारी के साथ आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. बटलर आईपीएल में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: तिलक वर्मा ने बल्ले से दिखाई एक और शानदार पारी, पूर्व भारतीय खिलाड़ी बताया उन्हें टीम इंडिया का भविष्य