RR vs CSK: राजस्थान की जीत में हीरो रहे यशस्वी जयसवाल, बताया कैसे आया बल्लेबाजी में निखार
Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में RR के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल को शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.
![RR vs CSK: राजस्थान की जीत में हीरो रहे यशस्वी जयसवाल, बताया कैसे आया बल्लेबाजी में निखार IPL 2023 RR vs CSK player of the match Rajasthan Royals's Yashasvi Jaiswal Reaction after win against Chennai Super Kings RR vs CSK: राजस्थान की जीत में हीरो रहे यशस्वी जयसवाल, बताया कैसे आया बल्लेबाजी में निखार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/c5c0051e66dd50be2a86635750698a371682645739526582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yashasvi Jaiswal Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से जीत दर्ज की. IPL 2023 में यह दोनों टीमें के बीच दूसरा मैच खेला गया था. राजस्थान दोनों ही मैच अपने नाम कर चुकी है. वहीं, बीते गुरुवार (27 अप्रैल) को खेले गए मैच की बात की जाए तो इसमें राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल शानदार लय में दिखे. उन्होंने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया. मैच के बाद यशस्वी ने अपनी इस शानदार बैटिंग का राज़ खोला.
यशस्वी ने बात करते हुए कहा, “मैं गेंद को मारने की कोशिश कर रहा था लेकिन मैं इस बात से भी जागरुक था कि हवा किस साइड चल रही है, लेकिन मेरे दिमाग में यह भी स्पष्ट था कि मुझे जाकर अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलने होंगे. यह सिर्फ इस सीज़न के बारे में नहीं है, मैं टीम मैनेजमेंट के साथ प्रयास कर रहा हूं और मैं धोनी सर और विराट भाई जैसे सीनियर खिलाड़ियों से बात करता रहता हूं.”
राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज़ ने आगे बताया कि क्यों उन्हें प्रेशर में खेलना पसंद है. इसके अलावा उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर भी बात की. बल्लेबाज़ ने आगे बताया, “मैं दबाव का लुत्फ उठाता हूं और दबाव होने पर वहां रहना चाहता हूं. मैं सिर्फ अपना स्ट्राइक रेट हाई रखने के बारे में सोच रहा था और मुझे पता था कि इस सरफेस पर डिफेंड करने के लिए हमें 200 रन चाहिए होंगे.”
अब तक इस सीज़न लगा चुके हैं 3 अर्धशतक
आईपीएल 2023 में यशस्वी जयसवाल अब तक शानदार लय में दिखाई दिए हैं. वो कुल 8 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए वो 38 की औसत और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 77 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज कर बेहद खुश दिखे RR कप्तान संजू, कामयाबी का राज खोला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)