Sanju Samson Reaction: आईपीएल 16 में 37वें लीग मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में राजस्थान ने 32 रनों से बाज़ी मार चेन्नई को इस सीज़न दूसरी शिकस्त दी. टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी RR ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी CSK 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज़ 170 रन ही बना सकी. टीम की इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बेहद ही खुश दिखाई दिए. आइए जानते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा.
संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, “मैच जीतना टीम के वातावरण और फैंस के लिए बहुत ज़रूरी था, ये जयपुर में हमारी पहली जीत भी थी. हम एक दिशा में नहीं जा सकते. अगर आप चिन्नास्वामी या वानेखेड़ में खेल रहे हैं, तो आप चेज़ करने के लिए देखते हैं लेकिन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए, मैंने पहले बल्लेबाज़ी करने का चांस लिया. जब भी हमने बैटिंग की, तब सभी युवा आए और उन्होंने अपना काम किया.”
संजू ने आगे कहा, “आक्रामक रवैया एक अच्छा बदलाव है. खिलाड़ी जो कर रहे हैं उसके लिए श्रेय मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ को जाता है, आप जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स अकादमी में ऑफ सीजन के दौरान काफी गेंदें खेलते हुए देखते हैं.”
ऐसा रहा मैच का हाल
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने 202 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर यशस्वी जयसवाल ने 43 गेंदों में 77 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों में 34 रन जोड़ टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में अहम किरदार अदा किया.
रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए. हालांकि, उनका यह अर्धशतक टीम को जीत नहीं दिला सका.
ये भी पढ़ें...