IPL 2023 RR vs CSK: आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी गेंद तक यह निश्चित नहीं हो रहा था कि मैच कौन जीतेगा? लेकिन बाद में राजस्थान रॉयल्स की टीम बाजी मारने में सफल रही. संजू सैमसन की टीम ने इस मुकाबले में चेन्नई पर 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. राजस्थान रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर बनया. जीत के लिए 176 रन का टारगेट हासिल करने उतरी एमएस धोनी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना पाई. मैच में मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी खुश दिखे. 


इन्हें दिया जीत का श्रेय


सीएसके के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत काफी अहम है. राजस्थान की टीम 15 साल बाद चेन्नई के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर जीती है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली यादगार जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, 'इतनी ओस वाले इस तरह के मैदान पर मिली जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है. इस जीत में हर कोई शामिल था. यह कोई यह मुकाबला जीतना चाहता था. हम यहां से वास्तव में जीत के साथ जाना चाहते थे. गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. हम जांपा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते थे'. 


धोनी के आगे सब फेल


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एमएस धोनी पर बोलते हुए कहा उनके आगे सारी योजनाएं फेल हो जाती है. संजू के मुताबिक, 'धोनी जब तक बीच मैदान पर हैं आप जीत के बारे में नहीं सोच सकते. मैं बहुत सारी योजनाएं बनाता हूं. शोध करता हूं. डेटा टीम के साथ बैठता हूं. बहुत सारे विचार दिमाग में आ रहे हैं. हालांकि धोनी के आगे ये कुछ भी काम नहीं करता'. 


टॉप पर राजस्थान 


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. संजू सैमसन की टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चार मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और एक हारा है. 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के चलते राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में सफल रही. 


यह भी पढ़ें...


RR vs CSK: आर अश्विन बने राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो, जानें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड पाने के बाद क्या कहा?