IPL 2023, RR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. चेपॉक में हुए गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 3 रन से शिकस्त दी. मैच में जीत हार का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी. लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद एमएस धोनी एक रन बना पाए. संजू सैमसन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए. जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना सकी. राजस्थान को मैच जिताने में रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई. उन्हें इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. 


'मैंने लोगों की चौंका दिया'


आर अश्विन ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 30 रन बनाए और बाद में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद आर अश्विन ने कहा, 'मैंने लोगों को चौंका दिया. यह भूमिका मुझे दी गई है. मैं अपनी स्किल्स के साथ न्याय करने के लिए बेहतर हू्ं. मैंने अपनी बैटिंग का लुत्फ उठाया. मैं हर मैच में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहता हूं. गेंदबाजी बहुत हद तक मानसिक स्तर पर निर्भर करती है. मैं गेंद को ज्यादा ड्रॉप करवा रहा हूं. मैं क्रीज पर कुछ जल्दी कर रहा था. मैंने अपनी बैकसीट ले ली है और मुझे लगता है कि बॉलिंग खुद अपना ख्याल रख रही है. बॉलिंग में मैंने वैरिएशन किया है. अगर मैंने पिछले 2 साल में ऐसा नहीं किया होता तो मैं वो नहीं कर पाता जो आज कर रहा हूं. सफलता यह असफलता मेरी शर्तों पर होनी चाहिए. 


शीर्ष पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. संजू सैमसन की टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चार मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और एक हारा है. 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के चलते राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में सफल रही. 


यह भी पढ़ें...


RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के धोनी, इसलिए ठहराया जिम्मेदार